Union Bank Of India Education Loan
ADVERTISEMENT
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग? दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Union Bank के द्वारा दिए जाने वाले Education Loan के बारे में जानकारी देंगे। दोस्तों आज के समय में शिक्षा बहुत ही जरूरी चीज हो गई है और हर एक व्यक्ति चाहता है कि वह बहुत ही अच्छे कहां से शिक्षित हो। ऐसे में व्यक्ति का अच्छे स्कूल में जाना बहुत ही बड़ा सपना होता है और अगर वह कहीं से उन स्कूलों में नहीं जा पाता तो उसकी सबसे बड़ी वजह पैसा होती है। आज के इस महंगाई भरे समय में कोई भी व्यक्ति दो वक्त की रोटी तो अच्छे से खा नहीं सकता लेकिन ऐसे में एजुकेशन लेना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है। क्योंकि एजुकेशन ही बहुत हद तक लोगों की गरीबी को दूर कर सकती हैं। तो ऐसे में अगर आपको कहीं पर पढ़ना है तो आपको पैसे की जरूरत होगी और अगर आपके पास पैसे नहीं है आपके माता पिता के पास पैसे नहीं है तो ऐसे में अगर आप किसी अपने दोस्त से पैसे मांगने जाते हैं तो वह शायद आपको पैसा ना दे। अगर आप किसी रिश्तेदार से भी पैसा मांगे नहीं जाएंगे तो मैं आपको कुछ पैसे तो दे सकते हैं लेकिन आपको ज्यादा राशि नहीं मिल सकती। तो ऐसे में आपके पास दोस्तों एक ही रास्ता होता है कि आप कहीं से लोन ले। वैसे तो मार्केट में बहुत से अलग-अलग प्रकार के लोन होते हैं लेकिन एक Education Loan इस प्रकार का लोन है जिसमें आपको इंटरेस्ट रेट कम लगाया जाता है। तो ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति Education Loan लेता है तो वह अपनी पढ़ाई को बड़े ही आराम से कर सकता है और अपनी शिक्षा प्राप्त करने के सपने को पूरा करके एक अच्छी खासी नौकरी लेकर जीवन में एक अच्छे स्तर पर जा सकता है। लेकिन आपको आज के समय में बहुत ही ज्यादा Education Loan देखने को मिल जाएगी । प्ले स्टोर पर भी बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन है जो आपको Education Loan दे देती है। लेकिन उन्हें एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खराबी यह होती है कि वह आपको कम राशि तक का लोन देती है, अगर आपको ज्यादा राशि का लोन चाहिए तो आपके लिए बैंक से अच्छा कोई भी और माध्यम नहीं हो सकता है। तो इसीलिए आज हम आपको Union Bank Of India के द्वारा दिए जाने वाले Education Loan के बारे में बताएंगे। Union Bank Of India से आपको लोन किस पर्पस के लिए मिल सकता है। आपको लोन लेने के लिए कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी को पूरा करना होता है? आपको लोन कितने तक का मिल सकता है और यह लोन आपको कितने समय के लिए दिया जाएगा? यह सारी जानकारी आज की इस पोस्ट में हम आपको प्रदान करने की कोशिश करेंगे। तो आप हमारी इस पोस्ट को आगे तक करते रहेंगे और हम जानकारी आपको पूरी प्रदान करेंगे।
इसे भी पढ़े -: CASHe Loan App Apply Online | Interest Rate & Tenure Rate |
Union Bank Of India Education Loan का मुख्य उद्देश्य उन स्टूडेंट्स को बहुत ही अच्छी स्टडी करवाना है जो पढ़ने में बहुत ही ज्यादा अच्छे हैं। उनका मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को जाने-माने इंस्टीट्यूशंस में चाहे वह इंडिया में हो या बाहर उन्हें अच्छी सी अच्छी शिक्षा करवाना।
दोस्तों आपको Union Bank Of India Education Loan का मुख्य उद्देश्य तो पता लग गया अब आइए अब हम बात कर लेते हैं कुछ स्टूडेंट लोन एलिजिबिलिटी के बारे में जो स्टूडेंट को पूरी करनी होगी अगर वह Union Bank Of India से Education Loan लेना चाहता है।
ADVERTISEMENT
इसे भी पढ़े -: Money View Loan App Apply | Interest Rate | Review |
Union Bank Of India Education Loan स्टूडेंट एलिजिबिलिटी
- सबसे पहली एलिजिबिलिटी दोस्तों जो स्टूडेंट लोन लेना चाहता है वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
- अगर वह स्टूडेंट किसी कॉलेज में या फिर किसी भी शिक्षक संस्थान में एडमिशन करवाना चाहता है तो वह अपना एडमिशन पहले से ही सुरक्षित कर ले उस कॉलेज में और अगर कोई भी ऐसा टेस्ट है जो कॉलेज में एडमिशन के लिए देना जरूरी होता है वह उस टेस्ट को देखकर उस टेस्ट को पास कर लें।
- एनआरआई स्टूडेंट्स को अपने पास एक पासपोर्ट रखना होगा और साथ ही साथ में एक सिक्योर एडमिशन भी होना चाहिए जो भी वह जिस कोर्स में आगे पढ़ना चाहते हैं।
तो दोस्तों स्टूडेंट्स को इन कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा कर रहा होगा अगर वह Union Bank Of India से Education Loan लेना चाहते हैं। अब आइए बात कर लेते हैं आपको अगर Union Bank Of India से Education Loan चाहिए तो स्टूडेंट्स की उम्र कितनी होनी चाहिए।
ADVERTISEMENT
इसे भी पढ़े -: FlexSalary Loan App से लोन कैसे ले ? FlexSalary App Interest Rate |
Union Bank Of India Education Loan लेने के लिए विद्यार्थियों की आयु।
वैसे तो दोस्तों आपने अगर कहीं पर भी आगे लोन के लिए आवेदन किया होगा तो वहां पर कोई ना कोई कम से कम और ज्यादा से ज्यादा आयु होती ही होती है। लेकिन अगर आप Union Bank Of India में Education Loan के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए आपको कोई भी उम्र के हिसाब से रिस्ट्रिक्शन नहीं लगाई जाती। यानी यहां पर कोई भी कम से कम और ज्यादा से ज्यादा यह एज लिमिट नहीं है।
इसे भी पढ़े -: Bandhan Bank Personal Loan Apply Online | Interest Rate |
Union Bank Of India Education Loan Co-Applicant
- दोस्तों Co-Applicant वह होता है जो लोन आवेदक करता के साथ में लोन के लिए आवेदन करता है। यह बैंक इसलिए करते हैं ताकि अगर मुख्य स्टूडेंट लोन को वापस नहीं कर पाता है तो वह Co-Applicant से लोन को वापस निकलवा सकते हैं।
- अगर कोई स्टूडेंट है तो ऐसी स्थिति में उसका अपने पेरेंट्स को को-एप्लीकेट रखना कंपलसरी हो जाता है।
- अगर कोई शादीशुदा व्यक्ति यह लोन लेना चाहता है तो वह अपने साथ अपने स्पाउस को को एप्लीकेट की तरह इस्तेमाल कर सकता है।
- कुछ ऐसी स्थितियां जिसमें किसी छात्र के माता-पिता दोनों ही जीवित नहीं है तो वह अपने किसी नजदीकी रिश्तेदार को को-एप्लिकेंट की तरह ले सकता है।
- को-एप्लीकेंट केवल भारत का ही नागरिक होना चाहिए।
अब दोस्तों हम बात कर लेते हैं Union Bank Of India किन-किन कोर्सेज पर Education Loan प्रदान कर सकता है।
इसे भी पढ़े -: RING APP SE LOAN KAISE LE & RING APP PAR APPLY KAISE KARE LOAN KE LIYE?
Union Bank Of India Education Loan एलिजिबल कोर्सेज
अगर कोई भी स्टूडेंट भारत में ही एजुकेशन प्राप्त करना चाहता है तो उसको नीचे दिए गए कोर्सेज के लिए Education Loan मिल सकता है।
- ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा कोर्सेज के लिए स्टूडेंट को Education Loan दिया जा सकता है।
- अगर कोई व्यक्ति टेक्निकल और मैनेजमेंट कोर्स करना चाहता है तो ऐसी स्थिति में भी उसे लोन मिल सकता है।
- अगर कोई पीएचडी कोर्स करना चाहे तो वह भी यह ले सकता है।
अगर कोई भी स्टूडेंट विदेश में एजुकेशन प्राप्त करना चाहता है तो वह नीचे दिए गए कोर्सेज को चुन सकता है।
- स्टूडेंट ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के लिए Education Loan दे सकता है।
- सीआईएमए के द्वारा कंडक्ट किए गए सर्टिफाइड डिग्री कोर्स इसके लिए भी वह Education Loan ले सकता है।
- अगर कोई व्यक्ति बाहर जाकर पीएचडी कोर्स करना चाहता है तो वह भी उसे लोन मिल सकता है।
- अगर कोई व्यक्ति बाहर जाकर डिप्लोमा कोर्सेज करना चाहता है तो उसे यह Education Loan नहीं मिलेगा।
इसे भी पढ़े -: HDFC Bank Personal Loan Apply Online | Interest Rate |
तो दोस्तों यह थी कुछ ऐसी कोर्सेज जो अगर आप करते हैं तो आपको Union Bank Of India से Education Loan मिल सकता है।
ADVERTISEMENT
Union Bank Of India Education Loan में कितनी राशि तक का लोन मिल सकता है।
- पहला तो दोस्तों यहां पर आपको आपके द्वारा लिए गए कोर्स के हिसाब से जरूरत के अनुसार लोन की राशि निश्चित करी जाएगी।
- यहां पर किसी भी प्रकार की मैक्सिमम राशि के लिए रिस्ट्रिक्शन नहीं है।
- एनआरआई स्टूडेंट्स को 20,00,000 रुपए से लेकर 30 लाख तक का लोन मिल सकता है।
इसे भी पढ़े -: PhonePe Loan Kaise Milta Hai | PhonePe Loan Apply Online |
Union Bank Of India Education Loan मार्जिन
- अगर कोई व्यक्ति चार लाख तक का लोन लेता है तो उसे कोई भी मार्जिन नहीं देखने को मिलेगा।
- अगर कोई व्यक्ति 4 लाख से ज्यादा तो लोन प्राप्त करता है तो उसे दो प्रकार के अलग-अलग मार्जिन देखने को मिलेंगे। पहला अगर तो वह भारत में ही पड़ता है तो उसे 5 परसेंट मार्जिन लगाया जाएगा और अगर वह विदेश में बढ़ता है तो उसे 15% का मार्जिन लगाया जाएगा।
- एनआरआई स्टूडेंट्स को 15 परसेंट का मार्जिन देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़े -: Kotak Mahindra Bank Business Loan Apply Online | Interest Rate |
Union Bank Of India Education Loan में कौन-कौन से खर्चे मान्य होंगे?
- सबसे पहले ट्यूशन फीस जो कॉलेज स्कूल या फिर यूनिवर्सिटी को दी जाएगी।
- अगर स्टूडेंट हॉस्टल में रहता है तो उसके हॉस्टल और मैस के चार्जेस दिए जाएंगे।
- विद्यार्थी की एग्जामिनेशन लाइब्रेरी एंड लैबोरेट्री फीस दी जाएगी।
- विद्यार्थी का एक इंश्योरेंस प्रीमियम भी भरा जाएगा।
- किताबों को खरीदने के लिए यूनिफॉर्म को खरीदने के लिए।
- अगर छात्र कंप्यूटर लैपटॉप खरीदना चाहता है तो भी उसे वह मिल सकता है अगर उसके कोर्स में इनकी जरूरत होगी।
- अगर स्टूडेंट विदेश में जाकर पढ़ना चाहता है तो उसके ट्रैवल एक्सपेंस इसके लिए खर्चा उठाया जाएगा।
- इनके अलावा स्टूडेंट के और भी अलग-अलग खर्चे उठाए जाएंगे जिनमें स्टडी टूर प्रोजेक्ट वर्क आदि शामिल होंगे।
Union Bank Of India Education Loan में स्टूडेंट के कौन-कौन से खर्चे उठाए जाएंगे इनके बारे में तो आप पहचान लिया लेकिन स्टूडेंट को लोन कितने समय के लिए मिलेगा यानी लोन को वापस कितने समय बाद करना होगा इसके बारे में जान लेते हैं।
इसे भी पढ़े -: ICICI Bank Carbon Credit Card Benefits, Apply Online, Rewards |
Union Bank Of India Education Loan रीपेमेंट टेन्योर
स्टूडेंट को Education Loan वापस करने के लिए 15 साल का समय दिया जाएगा कोर्स खत्म होने के बाद शुरू होगा।
Union Bank Of India Education Loan इंटरेस्ट रेट
Union Bank Of India में Education Loan प्राप्त करने पर 10.30% से लेकर 11.95% का इंटरेस्ट रेट लगाया जा सकता है।
आप इसके लिए आवेदन Union Bank Of India की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े -: ICICI Bank Coral Credit Card Benefits, Lounge Access, Rewards Points |
तो दोस्तों हमारी आज की इस पोस्ट में इतना ही आंसर ने आपको Union Bank Of India Education Loan के बारे में सारी जानकारी दी है कि आपको कितने तक का लोन मिल सकता है कौन-कौन से अलग अलग है कोर्सेज के लिए लोन मिलेगा। आपको जो लोन दिया जाएगा उसमें कौन-कौन से खर्चे उठाए जाएंगे इन सारी जानकारियों के बारे में आज की इस पोस्ट में हमने बात करी है। अगर तो आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी और अगर आपके जान पहचान में कोई भी ऐसा व्यक्ति है जिसे Education Loan की जरूरत है तो उसे हमारी इस पोस्ट को भेज दीजिए। आपने हमें इतना कीमती समय दिया इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद हम आप से मिलेंगे और पोस्ट में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।
इसे भी पढ़े -: Citi Prestige Credit Card Features , Benefits , Apply Online Kaise ?
akalesakemaraakalesakumara@gmail.com